
Congress councilors' strike ends
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर नगर निगम में पिछले 8 दिनों से चल रहा कांग्रेस पार्षदों का धरना आज समाप्त कर दिया गया. पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल की दखल के बाद नगर निगम प्रशासन ने कांग्रेस पार्षदों से वार्ता की ओर मांगे मानकर धरना समाप्त करवाया. पूर्व मंत्री मेघवाल ने मामले में दखल देते हुए नगर निगम आयुक्त मनीष मंयक से फोन पर बात की जिसके बाद पार्षदों को बुलाकर बातचीत की गई. जिसमें सर्वे के बाद लाइट व्यवस्था दिये जाने, ट्रैक्टर व ऑटो डिपर में जीपीएस लगाकर उनकी मॉनिटरिंग करने, वार्डो में सफाई कर्मचारी बढ़ाये जाने सहित सभी 9 मांगो पर सहमति बन गई.
नगर निगम आयुक्त मनीष मंयक ने रोड लाइटों में समान रूप से वितरण, सड़क निर्माण कार्य नाली निर्माण कार्य, हर वार्ड में 15 सफाई कर्मचारी करने तथा ऑटो टीपर व ट्रैक्टर व्यवस्था सुचारु करने की मांग को 15 दिनों में सुचारू करने का आश्वासन दिया. वार्ता में उप आयुक्त यशपाल आहूजा, कुलराज मीणा सहित कांग्रेस के पार्षद आंनद सिंह सोढा, प्रफुल्ल हटीला, वासिम फिरोज, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हसन, दुर्गादास छंगाणी, अब्दुल वाहिद, सुनील गेदर, मनोज जनागल, मुजीब खिलजी मौजूद रहे. धरना समाप्ति के साथ ही पार्षदों ने कहा कि सहमति वार्ता के अनुसार 15 दिन नगर निगम द्वारा क्या प्रगति की जाती है वह देखा जाएगा उसके बाद अगर जरूरत पड़ी तो आगे की रणनीति तय की जाएगी.