
Government of India for Admission in NEET UG 2024 in Homeopathy
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारत सरकार द्वारा NEET UG 2024 में होम्योपैथी में प्रवेश हेतु मिनिमम परसेनटाइल कम की गई है. जिसके बाद अब इस मैरिट में आनेवाले छात्रों को सत्र 2024-25 में सरकार की काउंसलिंग द्वारा प्रवेश दिया जा सकेगा. भारत सरकार के इस निर्णय के संदर्भ में बीकानेर के एमएन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर डॉ अतुल कुमार सिंह ने कहा है कि यह छात्राओं के हित में है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, भारत सरकार द्वारा होमयोपैथी (BHMS) स्नातक एंव (M.D. Hom.) स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु NEET Score 15 परसेनटाइल कम किया गया है जिससे इसमे जनरल छात्रों के लिए कट ऑफ 50 परसेनटाइल से 35 परसेनटाइल एंव SC/ST/OBC के 40 परसेनटाइल से 25 परसेनटाइल कर दिया गया है. जो कि छात्र-छात्राओं के हित में है.