
Devendra Budiya will again remain the President of All India Vishnoi Mahasabha
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में बिश्नोई धर्म के सबसे पवित्र धाम मुकाम में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक आयोजित हुई. पिछले दो दिनों से महासभा में चल रहे महासंग्राम पर देवेंद्र बुड़िया के फिर अध्यक्ष बनने के साथ ही एकबारगी विराम लग गया. बुड़िया ने कल कुलदीप बिश्नोई से चल रहे विवाद के बीच महासभा की बैठक का एलान किया था. अब आज ताकत दिखाते हुए बुड़िया ने समाज का विश्वास जीतते हुए एक साल के लिए अध्यक्ष बन गए हैं. मुकाम में बैठक में भारी संख्या में देवेन्द्र बुड़िया के समर्थक पहुंचे थे. इस दौरान एकबारगी गहमागहमी के बीच
Adsp कैलाश सांधु ने स्थिति संभाले रखी. अब अध्यक्ष पद के लिए महासभा के एक साल बाद चुनाव होंगे. बैठक में महासभा के प्रतिनिधि सदस्यगण, पदाधिकारीगण, समाज के पूजनीय महंत, आचार्य, संत समाज, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधिगण, समाज के युवा मौजूद रहे.
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की इस आपातकालीन बैठक में निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए –
1. कुलदीप बिश्नोई को संरक्षक पद से पदमुक्त किया गया.
2. कुलदीप विशनोई से ‘बिश्नोई रत्न’ की उपाधि वापिस ली गई.
3. बिशनोई महासभा से संरक्षक पद को हमेशा के लिए समाप्त किया गया.
4. अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का आम चुनाव निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयनुसार करवाया जाएगा तब तक प्रधान देवेन्द्र बुड़ियां यथावत रहेंगे.
5. बिश्नोई महासभा में कुलदीप बिश्नोई या उनका परिवार का कोई भी सदस्य दखल अंदाजी नहीं करेगा.
6. परसराम बिश्नोई ने ‘कुलदीप बिश्नोई द्वारा मनोनीत अध्यक्ष का पद’ लेने से किया इनकार. उन्होंने आह्वान किया कि वो बिश्नोई समाज के निर्णयों का स्वागत करते हैं.
बता दें कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा में इन दिनों महासंग्राम देखा जा रहा है. जहां महासभा के संरक्षक और राष्ट्रीय अध्यक्ष आमने-सामने हो गए हैं. विवाद महासभा के संरक्षक व हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को पदमुक्त कर अगले चुनाव तक परसराम बिश्नोई को अध्यक्ष नियुक्त करने के बाद शुरू हुआ. जिसमें कुलदीप बिश्नोई द्वारा एक पत्र जारी कर 12 नवंबर को महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया को पद से हटाया गया तो देवेन्द्र बुड़िया ने भी एक पत्र जारी किया है जिसमें 11 नवंबर को ही कुलदीप बिश्नोई को पद से हटा दिये जाने की जानकारी दी गई है