
Talk about increasing beds in de-addiction ward in PBM
- नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले भाजपा नेता श्याम सिंह हाडलां की पहल
- एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी से मुलाकात कर नशामुक्ति पर की चर्चा
- PBM मानसिक रोग विभाग के नशा मुक्ति वार्ड में बेड बढ़ाने, जनजागृति के लिए प्रचार-प्रसार पर की बात
- कहा – कैंप और नुक्कड़ सभाओं के जरिए लोगों को जागरूक करने की है आवश्यकता ताकि लोग छोड़ें नशा
- डॉ. गुंजन सोनी ने दिया आश्वासन, गंभीरता से लेते हुए जल्द बैठक आयोजित कर लाया जाएगा अमल में
- PBM अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके सैनी से भी मिले हाडलां, नशा मुक्ति के लिए अस्पताल में व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में बढ़ते नशे के कारोबार और तेजी से युवाओं के इसकी गिरफ्त में आने के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले भाजपा नेता श्याम सिंह हाडलां ने एक बार फिर नई पहल की है. गुरुवार को पूर्व भाजपा जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडलां की अगुवाई में उप महापौर राजेन्द्र पंवार, पार्षद विनोद धवल, किशोर आचार्य, अनूप गहलोत ने एस पी मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी से मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने नशा छोड़ने वालों के लिए पीबीएम हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ाने पर बात करते हुए मानसिक रोग विभाग के नशा मुक्ति वार्ड में स्वीकृत दस बेड से बढ़ाकर पचास बेड करवाने और प्रचार प्रसार और जनजागृति के लिए कैंप ओर नुकड़ सभा से लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया. इस दौरान डॉ गुंजन सोनी ने आश्वाशन दिया कि मीटिंग बुलाकर इस विषय पर गंभीरता से काम किया जाएगा. इसके अलावा हाडलां ने पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. पीके सैनी से भी मुलाकात की और नशा मुक्ति वार्ड में बेड बढ़ाने और नशामुक्ति के लिए प्रचार प्रसार पर बात की. इस पर डॉ. पीके सैनी ने विभागाध्यक्ष डॉ. हरफूल बिश्नोई से बातचीत कर निर्देश दिए.