
Cabinet Minister Godara conducted public hearing
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर प्रवास पर आए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को अपने आवास पर आमजन के अभियोग सुनें. गोदारा ने पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित विभिन्न भागों से जुडी परिवेदनाओं पर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिए. इस दौरान गोदारा ने कहा कि अधिकारी आमजन के प्रति संवेदनशील होकर काम करें. होने लायक कार्यों को तुरंत प्रभाव से संपादित किया जाए. राज्य सरकार आम जन के हित में प्रतिबद्धता से काम कर रही है. आमजन के हित से जुड़े मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. जनसुनवाई में जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आमजन तथा अन्य प्रतिनिधिमंडल अपनी परिवेदनाएं लेकर कैबिनेट मंत्री से मिले.