
Social security pension stuck for 2 months
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – राजस्थान सरकार की ओर से वृद्धों, दिव्यांगों, विधवा महिलाओं को सबल देने के लिए दी जाने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन पिछले 2 माह से अटकी पड़ी है. जिसके चलते इन पेंशनधारियों की दीपावली भी इस बार फीकी रही है. प्रदेश में 90 लाख से ज्यादा पेंशनधारी इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं लेकिन पिछले 2 महीने सितंबर और अक्टूबर माह की पेंशन उन्हें अब तक नहीं मिली है. ऐसे में इस सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जीवन यापन करने वालों का धणी-धोरी कौन है. राज्य की भजनलाल सरकार की ओर से 150 रूपए बढ़ाए गए हैं लेकिन अब उनका पिछले 2 महीने से भुगतान ही नहीं हो पाया है.
गजब की बात ये है कि इस देरी के लिए प्रदेश के वित्त विभाग की ओर से अजीबोगरीब तर्क दिए जा रहे हैं. जिसमें प्राथमिकता बदलने और पेंशनर्स की ओर से कागजात अपडेट नहीं करवाने के अलावा बैंकों के मर्ज होने और खाता बदलने जैसे भी कारण गिनाए जा रहे हैं. इस बारे में जब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से पूछा गया तो उन्होंने कहा है कि पेंशन जारी करने के प्रोसेस में अब बार समय लग रहा है लेकिन आगे इसे सुधारा जाएगा.