
झाँसी के अस्पताल में हुई आगज़नी के बाद अस्पतालों में अलर्ट। पीबीएम अस्पताल अधीक्षक ने चाइल्ड हॉस्पिटल का लिया जायज़ा। फ़ायर अलार्म और दूसरे उपकरणों सहित देखे सुरक्षा इन्तेज़ामात। चिकित्सा और नर्सिंग अधिकारियों को दिए सुरक्षा सम्बन्धी ख़ास निर्देश।
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – झाँसी के एक अस्पताल में हुए हादसे के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल का प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। इसी सिलसिले में आज अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी. के. सैनी और उप अधीक्षक डॉ. गौरीशंकर जोशी ने चाइल्ड अस्पताल का जायज़ा लिया। ओस दौरान उन्होंने हर वॉर्ड और नवजात बच्चों को इनक्यूबेटर में रखे जाने वाले वॉर्ड एनआईसीयू का ख़ास तौर पर अवलोकन किया और सुरक्षा के तमाम इन्तेज़ामात देखे। उन्होंने चिकित्सा और नर्सिंग अधिकारियों से भी अस्पताल में फ़ायर अलार्म और दूसरे उपकरणों सहित सुरक्षा सम्बन्धी तमाम सूचनाएं ली और आपातकालीन स्थिति से निपटने की जानकारी ली। उन्होंने सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए। ग़ौरतलब है कि उत्तरप्रदेश के झाँसी के एक अस्पताल में आग लग जाने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई थी और काफ़ी संख्या में नवजात बच्चे घायल भी हो गए थे। उसके बाद से ही पूरा अस्पताल प्रशासन सुरक्षा सम्बन्धी मामलों को लेकर आज अलर्ट दिखाई दिया।