
ADIP scheme will provide help to disabled and elderly people
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना के तहत दिव्यागों व वृद्धजनों के लिए कृत्रिम अंग अथवा सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने से पूर्व चिह्नीकरण शिविर बीकानेर जिले में आज सोमवार से शुरू हो गए हैं. 40 प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता वाले दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग अथवा सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए पूर्व चिह्नीकरण का कार्य इन शिविरों में होगा. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार ने बताया कि यह शिविर आज उप जिला चिकित्सालय कोलायत से प्रारंभ हो गए हैं.
पंवार ने बताया कि 19 नवंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बज्जू, 20 को नगर पालिका हॉल नोखा, 21 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पांचू, 22 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास पूगल, 23 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास खाजूवाला, 25 को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास लूणकरणसर, 26 को पंचायत समिति हॉल श्रीडूंगरगढ़ एवं 27 तथा 28 नवम्बर एमएस कॉलेज के पास स्थित डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय बालक छात्रावास में आयोजित होंगे.
योजना की जानकारी देते हुए पंवार ने बताया कि दिव्यांगजन को शिविर स्थल पर दो पासपोर्ट साईज फोटो, 40 प्रतिशत या 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता का प्रमाण-पत्र, बी.पी.एल. प्रमाण-पत्र या पेंशन पे-ऑर्डर या आय प्रमाण-पत्र (मासिक आय अधिकतम 22500 रुपए) एवं मूल निवास सम्बंधित दस्तावेज यथा-आधार कार्ड या वोटर कार्ड या राशन कार्ड लेकर आना होगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी दिव्यांगजन बीकानेर ब्लॉक के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर भवन दीनदयाल सर्कल पर पहुंच कर योजना का लाभ उठाएं.