
An evening in Bachhasar in the name of mother cow
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बच्छासर में एक शाम गौ माता के नाम भव्य विशाल जागरण होने जा रहा है. श्री गोविन्द गोपाल गौशाला समिति अध्यक्ष किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि कल कल मंगलवार को गौशाला में ‘एक शाम गौ माता के नाम’ भजन संध्या आयोजित होगी. इस भजन संध्या में संतश्री प्रकाश दास दादूदयाल गौशाला निवाई टोंक शामिल होंगे. कार्यक्रम में संतश्री प्रकाश दास महाराज व गायक रणवीर सिंह राठौड़ शिव बाड़मेर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. शाम 4 बजे गौ माता का प्रसाद वितरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम में साधु, संत-महात्मा व कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर विधायक जेठानन्द व्यास, विधायक सिद्धि कुमारी, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, महावीर रांका, देवकिशन चांडक, सूरजमाल सिंह निम्बराणा, बिरजू प्यारे सहित अन्य गौ भक्त उपस्थित रहेंगे.