
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में एनएसयूआई ने श्रीकृष्ण गोदारा के नेतृत्व में मणिपुर की हिंसक घटना पर शहीद स्मारक में कैंडल मार्च निकाल कर मणिपुर में हो रही हिंसक घटना की निंदा की और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मांग की कि देश में जिस हिसाब से मणिपुर में पिछले काफ़ी समय से जो हिंसा चल हो रही हहै उस पर ध्यान देने और उस को रोकने के लिए कुछ ठोस कदम उठाए जाएं. इस दौरान केंडल मार्च में सावरलाल भादू, दीपक चौधरी, मनोज गोदारा, अजय जाखड़, साहिल जाखड़, इरशाद ख़ान, इमरान ख़ान, मनोज, अशोक आदि छात्र उपस्थित रहे.