
22 lakh rupees sanctioned for de-silting of canal
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से इंदिरा गांधी नहर परियोजना की केजेडी नहर को जीरो से टेल तक डी-सिल्टिंग करवाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा 22 लाख 23 हजार 17 रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. विधायक डॉ. मेघवाल ने बताया कि डी-सिल्टिंग का कार्य होने से अंतिम छोर तक बैठे किसान को पर्याप्त सिंचाई पानी मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि यह कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाया जाएगा. बता दें कि केजेडी नहर के किसानों की ज्वलंत समस्या को देखते हुए उन्होंने आईजीएनपी के मुख्य अभियंता श्री मार्कण्डेय से दूरभाष पर बात करते हुए किसानों को राहत दिलाने के के निर्देश दिए थे. जिसके तहत विभाग द्वारा यह राशि स्वीकृत की गई है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसानों की प्रत्येक जायज मांग की पूर्ति के लिए वे संकल्पबद्ध हैं.