
Rajasthan Assembly by-election vote counting
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – प्रदेश में 13 नवंबर को हुए 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की मतगणना आज जारी है. सुबह 8 बजे से शुरू हुई वोटों की गिनती में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की गई. इसके बाद ईवीएम खोली गई. यह ईवीएम वोट गिनती 141 राउंट में पूरी होगी. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से थ्री-लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. जिसमें पहला 100 मीटर का घेरे में पुलिसकर्मी तो वहीं दूसरा घेरा RAC के कब्जे में है. इसके अलावा तीसरे घेरे पर मुख्य गेट पर CRPF के जवानों की तैनाती की गई है.
इस उपचुनाव में नागौर की खींवसर विधानसभा सीट पर आरएलपी की साख दांव पर है तो वहीं चार सीटें जो पहले कांग्रेस के खाते में थी जिसे कांग्रेस साख का सवाल बनाए हुए हैं. इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी भी अपना दमखम दिखाने में जुटी है. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सरकार होने का माइलेज लेने के लिए सातों सीटों पर जीत का दावा कर रही है. बात करें शुरूआती रूझानों की तो खींवसर से आरएलपी की कनिका बेनीवाल, दौसा से कांग्रेस के डीसी बैरवा, देवली उनियारा से भाजपा, चौरासी से भारत आदिवासी पार्टी, झुंझुनूं में भाजपा, रामगढ़ से कांग्रेस तो सलूंबर में भाजपा आगे आगे चल रही है.
बता दें कि वर्तमान में 200 सीट वाली राजस्थान विधानसभा में बीजेपी के 114, कांग्रेस के 65, बीएपी के 3, बीएसपी के 2, आरएलडी का 1 विधायक है. इनके अलावा 8 निर्दलीय विधायक हैं. उपचुनाव में 7 सीटों के 1915 मतदान केन्द्रों पर कुल 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ था. सबसे ज्यादा खींवसर में 75.62 प्रतिशत, रामगढ़ में 75.27 प्रतिशत, चौरासी में 74.1 प्रतिशत, सलूम्बर में 67.01 प्रतिशत, झुंझुनू में 65.8 प्रतिशत, देवली उनियारा में 65.1 प्रतिशत और दौसा में सबसे कम 62.1 प्रतिशत मतदान हुआ था. इन सीटों से कुल 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 10 महिलाएं और 59 पुरुष हैं.