
Awareness activities organized for adding names in voter list
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिले के राजकीय तथा निजी विद्यालयों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के पात्र युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई. शिक्षा विभाग के स्वीप कार्यक्रम अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया कि पात्र विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा उनके परिजनों एवं पात्र युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने के लिए संदेश दिया गया.
उन्होंने बताया कि बीकानेर बॉयज स्कूल, नालंदा पब्लिक स्कूल, एम.एम. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सूरसागर बालिका विद्यालय, गुरुकुल विद्यालय, लक्ष्मीनाथ घाटी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, भीनासर स्थित जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर, राजकीय बालिका विद्यालय नत्थूसर बास, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा चिल्ड्रन सहित विभिन्न स्कूलों में कार्यक्रम हुए.