
"We the Women of India" program on Constitution Day
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – आगामी 26 नवंबर को बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर का महिला सम्मान कार्यक्रम आय़ोजित किया जा रहा है. शहर में राष्ट्रीय महिला आयोग और नगर निगम बीकानेर के संयुक्त तत्वाधान में यह विशेष कार्यक्रम रविन्द्र रंगमंच में आयोजित होगा. इस दौरान संविधान निर्माण में महिलाओं के योगदान पर “हम भारत की महिलाएं” नाट्य कार्यक्रम और संबोधन का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर और बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने रूपरेखा तैयार कर ली है.
आयोजन की जानकारी देते हुए महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर, राजस्थान कानून मंत्री जोगाराम पटेल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य मीनाक्षी नेगी भी शिरकत करेंगे. महापौर ने पूरे देश में इस कार्यक्रम के लिए बीकानेर को चुनने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर का आभार जताया और कहा कि यह बीकानेर के लिए गौरव की बात है.