
No clue about the missing youth even after 9 days
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र के पाबूचौक से लापता हुए युवक का आज 9 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है. लापता युवक अशोक सोनी पुत्र बाबूलाल सोनी मूलतः छत्तरगढ़ का निवासी है. परिजनों की ओर से गंगाशहर पुलिस थाने में लापता अशोक सोनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. परिजनों ने बताया कि 16 नवम्बर को सुबह दस बजे मोबाइल को ठीक करवाने का कहकर घर से निकला था. जिसके बाद से उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा है.
परिजनों की ओर से पिछले 9 दिनों से सभी रिश्तेदारों से संपर्क कर खोजने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. लापता अशोक सोनी दो बेटियों के पिता है. लापता होने के बाद से उनके माता-पिता, पत्नी, पुत्रियों तथा ससुराल पक्ष सहित सभी परिजनों के चिंता से हाल बेहाल हो रहे है. गंगाशहर थाना पुलिस का कहना है कि लापता अशोक को ढूंढने के प्रयास जारी है. लापता अशोक की सूचना देने के लिए मोबाइल नं. 9928490478 भी जारी किया गया है.