
Sridungargarh MLA Tarachand Saraswat held a public hearing
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – श्रीडूंगरगढ़ विधायक लोक सेवा केंद्र पर सोमवार को विधायक ताराचन्द सारस्वत ने आम जनता के साथ सवांद कर जनसुनवाई की. इस दौरान तहसील के गांवो से पहुंचे लोगों ने विधायक को विभन्न समस्याओं से अवगत करवाया. विधायक ने समन्धित विभाग को फोन के माध्यम से हर समस्या के समाधन के निर्देश दिए. इस दौरान पानी,बिजली व सड़क सम्बंधित समस्याओं पर चर्चा की है. विधायक के निजी सहायक रजनीकांत सारस्वत ने बताया कि कस्बे में साफ सफाई सहित रोड़ लाइट के कार्य चल रहे है. विभन्न समस्याओं का समाधन कर दिया गया। जनसुनवाई में करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों मौजूद रहें.