
Break the silence and raise your voice against violence against women
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति और सावित्रीबाई फुले एजुकेशनल एंड सोशल अवेयरनेस समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें महिला हिंसा के खिलाफ बने कानून पर प्रकाश डालते हुए डॉक्टर दुर्गा चौधरी ने कहा कि हमारे समाज में शिक्षित महिलाएं भी कानूनी प्रबंधों से अनभिज्ञ है ऐसे में अशिक्षित महिलाओं का तो और भी बुरा हाल है. हमें महिला हिंसा के खिलाफ बने कानूनों की जानकारी फैलाने की आवश्यकता है.
इस अवसर पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य महासचिव डॉक्टर सीमा जैन ने कहा कि चुप्पी तोड़ो और महिला हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएं. सामाजिक चेतना और जागरूकता के अभाव में महिलाएं और बालिकाएं हिंसा तथा शोषण का शिकार हो जाती है. लैंगिक समानता के लिए जमीन स्तर पर संघर्षों को मजबूत करने की आवश्यकता है. सावित्रीबाई फुले एजुकेशनल एंड सोशल अवेयरनेस समिति के मीडिया प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर अल्पना शर्मा, विशाल सोलंकी, अनिता कुमावत, उपासना शर्मा, डॉक्टर प्रदीप कच्छावा, मोनिका पंवार, वर्षा पंवार इत्यादि ने विचार व्यक्त किया.