
98 goats stolen from Kodmadesar Bhairuji temple
- बीकानेर के कोडमदेसर भैरूजी मंदिर से बकरे चोरी की वारदात
- श्रद्धालुओं द्वारा अमर कर मंदिर परिसर में छोड़े गए 98 बकरे हुए चोरी
- अज्ञात चोरों ने भैरव अष्ठमी की रात वारदात को दिया था अंजाम
- गजनेर थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला करवाया गया दर्ज
- जांच अधिकारी भगवानाराम ने दी जानकारी, पुलिस कर रही जांच
- आस-पास के सीसीवीटी खंगालने के साथ-साथ तलाश रही सुराग
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर जिले में चोरों के हौंसले बुलंद है. गजनेर पुलिस लगातार चोरियों पर अंकुश लगा पाने में विफल होने को लेकर चर्चा में है. चोर दिन दहाड़े सूने मकानों, मंदिरों तक को निशाना बनाने में संकोच तक नहीं कर रहे अब मामला प्रसिद्ध कोडमदेसर भैरूजी मंदिर से जुड़ा हुआ है जहां से चोरों ने 98 बकरे पार कर लिये हैं. ये सभी बकरे मंदिर परिसर में बनी बकरशाला में श्रद्धालुओं द्वारा अमर करके कान में बाली डालकर छोड़े गए थे. मंदिर प्रशासन की ओर से गजनेर पुलिस थाना में इस संबध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है.
मामले में जांच कर रहे गजनेर पुलिस थाना के एएसआई भगवाना राम ने बताया कि वारदात दो दिन पहले भैरू अष्ठमी की रात की बताई जा रही है. जिसमें चोरों ने कोडमदेसर भैरूजी मंदिर में बनी बकरशाला से 98 बकरे चुरा लिये हैं. मंदिर प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई कि वे हर महीने में एक बार सभी बकरों की गिनती करते हैं. यहां करीब 400 बकरे रखे गए हैं. गिनती के दौरान 98 बकरे कम पाए गए. एएसआई भगवानाराम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आस-पास के क्षेत्रों में सीसीटीवी खंगालने के साथ-साथ पूछताछ की जा रही है. बता दें कि चोरी रोकने में विफल गजनेर पुलिस पर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर की ओर से कार्रवाई करते हुए एसएचओ राकेश स्वामी को लाइन हाजिर किया गया है.