
Constitution Day at MGSU
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, “स्कूल ऑफ़ लॉ” में आज 75 वां संविधान दिवस समारोह के रूप में मनाया गया. विश्वविद्यालय में स्थित संविधान पार्क से विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने संवैधानिक स्लोगनों के उद्घोष के साथ पूरे विश्वविद्यालय परिसर में रैली निकाली. तत्पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल ऑफ लॉ के डायरेक्टर डॉ रविंद्र मंगल ने स्वागत भाषण देते हुए मंचित अतिथियों का स्वागत किया. विधि विद्यार्थी राहुल बिश्नोई और रेवंत ने 75 वर्षों के संविधान के इतिहास और विकास पर संक्षेप में प्रकाश डाला.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य वक्ता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा हस्तलिखित संविधान है. संविधान ही समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी से जीवन जीने का अधिकार देता है. अभिव्यक्ति की आजादी के कारण है मीडिया प्रेस बेधड़क होकर सच्चाई को सामने लाते हैं. इस अवसर पर जिला विधिक सहायता प्राधिकरण की सचिव मांडवी राजवी तथा सीजेएम दिनेश कुमार उपस्थित रहे.
कुलपति प्रोफेसर मनोज दीक्षित ने संविधान की प्रस्तावना की पालना की शपथ दिलाते हुए कहा कि संविधान की महता प्रत्येक व्यक्ति, प्रत्येक वर्ग के लिए है, संविधान हमको मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का भी प्रबंध करता है. ऐसे में हमें संविधान को सर्वोपरि रखते हुए संवैधानिक मूल्यों का पूरी निष्ठा के साथ मान सम्मान करना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर बिट्ठल बिस्सा ने बताया कि विश्वविद्यालय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस वर्ष संविधान से संबंधित 75 कार्यक्रम पूरे वर्ष में करेगा. जिसका आगाज क्विज प्रतियोगिता और डिबेट प्रतियोगिता से किया जा चुका है डिबेट प्रतियोगिता में रेवंत प्रथम, एकता सोलंकी द्वितीय स्थान पर रहीं. क्विज प्रतियोगिता में योगेश हर्ष प्रथम, अंजली द्वितीय तथा सौम्या कौशिक तृतीय स्थान पर रहीं. इसके अतिरिक्त स्कूल ऑफ लॉ विश्वविद्यालय में स्थित संविधान पार्क को गोद लेकर इसे और अधिक संवैधानिक मूल्यों से बेहतर बनाने का प्रयास करेगा.