
FIR against BJP leader Mertiya
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के नेता भगवान सिंह मेड़तिया के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दिया गया है. यह इस्तगासा बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द चारण की ओर से राजकार्य में बाधा को लेकर दिया गया है. जिसके बाद अब भाजपा नेता मेड़तिया के खिलाफ मामला दर्ज होगा. बता दें कि करीब एक माह पहले इन्द्रा कॉलोनी क्षेत्र में एक चालान काटने को लेकर बिछवाल थानाधिकारी चारण और भाजपा नेता मेड़तिया आमने-सामने हो गए थे. जिसके बाद दोनों में कार्य क्षेत्र को लेकर तीखी बहस हो गई थी. इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों की भीड़ भी जमा हुई थी. पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल भी हुआ था. अब एक माह से भी ज्यादा समय के बाद उक्त मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है.