
Tandem Sky Diving in Narnaul
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – देश में पहली बार निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू आज वर्ल्ड स्काईडाइविंग डे पर शुरू हो गई है. केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा के नारनौल में स्काईडाइविंग विमान को हरी झंडी दिखाकर शुरूआत की है. इस दौरान खुद केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने भी टैन्डम स्काई डाइविंग कर आनंद लिया और देश में पहली बार निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होने को काफी महत्वपूर्ण बताया.
स्काईडाइव का अनुभव साझा करते हुए केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि एक अनुभव बेहद रोमांचक रहा, निश्चित ही नए और साहसिक भारत के लिए, आसमान भी सीमा नहीं है. उन्होंने कहा कि देश में पहली बार निजी स्काइडाइविंग सुविधा शुरू होना महत्वपूर्ण है. दुनिया के लिए आज का दिन इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि विश्व स्काईडाइविंग दिवस आज से शुरू हो रहा है. यह नई शुरुआत है.
शेखावत ने कहा कि भारत का पर्यटन मंत्री होने के नाते, यह मेरी जिम्मेदारी है कि हर किसी के लिए सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे इस खेल के साथ अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें और सुरक्षा मानकों के साथ इसका रोमांच उठा सकें.
इस दौरान भारत के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय स्काइ डाइविंग ड्रॉप ज़ोन स्काई हाई इंडिया के कॉ-फाउंडर दिग्विजय सिंह ने वर्ल्ड स्काइ डाइविंग डे पर देश में पहली बार स्काइ डाइविंग सुविधा शुरू होने पर कहा कि यह एक अच्छी शुरूआत है. सिंह ने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ अनुभव को रोमांचक बताते हुए कहा कि राजस्थान में भी स्काइ डाइविंग की संभावनाओं पर आगे काम होगा.