
manisha murder-case
बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने प्रेसवार्ता कर गत दिनों हुए मनीषा चौधरी झाड़ेली हत्याकांड पर खुलासा किया है. एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि अवैध रिश्ते की जानकारी जान की दुश्मन बनी. मृतका मनीषा की जेठानी सुमन के प्रेमी गोपाल कुम्हार ने मनीषा का मर्डर किया. आरोपी पहले इस परिवार में टाइल लगाने का काम कर चुका है. मृतका उसे जानती थी. घटना से एक दिन पहले रेकी कर मृतका को विश्वास में लेकर चाय पी, वह घर आया तो मृतका चाय बनाने गई. इसके बाद उसने हथौड़े से सिर पर वार कर मनीषा को मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं पेट्रोल डालकर शव भी जला दिया. इसके बाद पुलिस ने एसआईटी का गठन किया. जिसमें 5 पुलिस टीमों द्वारा 200 सीसीटीवी खंगाले गए. 300 लोगों से पूछताछ और 500 लोगो से जानकारी जुटाने के बाद पुलिस मृतका की जेठानी सुमन के प्रेमी तक पहुंची.
शातिर आरोपी गोपाल कुम्हार ने बताया कि हत्या की प्लानिंग के लिए कई वेब सीरिज देखी. इतना ही नहीं हत्या के बाद दिए गए धरने में भी शातिर गोपाल शामिल हुआ था. एसपी कावेंद्र सिंह ने बताया कि मर्डर मिस्ट्री के खुलासे के लिए SIT बनाई थी, जिसमें मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह, ASI दीपक यादव, कांस्टेबल श्रीराम, छगन लाल की रही विशेष भूमिका, Adsp सौरभ तिवारी, सीओ सिटी श्रवणदास संत RPS सुभाष गोदारा, CI विक्रम तिवारी, SI जसवीर, रेणुबाला की सक्रिय टीम रही और वारदात का खुलासा हो सका.


बता दें कि बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में 9 दिन पहले हुई मनीषा चौधरी झाड़ेली का जली हुई अवस्था में शव मिला था. पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल की अगुवाई में धरना भी दिया गया था, जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने संघर्ष समिति को हत्या की गुत्थी जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया था.
