
आज दिल्ली निवास पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने UTB नर्सिंग कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान यूटीबी कर्मचारियों ने केन्द्रीय मंत्री मेघवाल को अवगत कराया कि बाड़मेर जिले में हाई कोर्ट के आदेशानुसार उनकी सेवाएं यथावत रखी गई हैं, जबकि बीकानेर में ऐसा नहीं किया गया है. इस पर अर्जुन राम मेघवाल ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को उचित स्तर पर उठाएंगे और बाड़मेर की तर्ज पर बीकानेर के कर्मचारियों को भी राहत दिलाने का प्रयास करेंगे. इस अवसर पर ललित शर्मा, मधुसूदन पारीक, राहुल सांखला, उपेंद्र सिंह, पुलकित खत्री और रक्षित सिंह मौजूद रहे.