
बीकानेर में टैक्सी में बैठा सुनसान जगह ले जाकर लूटने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीछवाल थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात का 24 घण्टे में खुलासा किया है. कार्रवाई में मोनू पंवार पुत्र प्रेमकुमार जाति नायक उम्र 29 साल निवासी एल 96 ए पुरानी रेल्वे कॉलोनी बंगलानगर पीएस मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर हाल रेलमाता कॉलोनी कानासर रोड पीएस मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर व संजय पुत्र रामेश्वरलाल उम्र 30 साल जाति नायक निवासी चौखुटी फाटक नायकों का मोहल्ला रामदेव मंदिर के पास पीएस नयाशहर बीकानेर को गिरफ्तार कर लूट की राशि को बरामद किया है.
आरोपी बस स्टेण्ड पर उतरने वाली अकेली सवारी, बुजुर्ग एवं महिला वर्ग को टारगेट कर टैक्सी में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर उनसे नगदी, मोबाइल, जेवर व कीमती सामान छिन लेते थे. आरोपियों ने पुगल फांटा से पर्श छिनना, इन्जीनियरिंग कॉलेज एमपीनगर से विद्यार्थी से नकदी छिनना, कृष्णा पेट्रोल पम्प से मोबाईल छिनना, रेल्वे स्टेशन बीकानेर जंक्शन से बुजुर्ग से 2200 रुपयें छिनना, एमपी नगर सेक्टर नम्बर 11 टंकी के पास से महिला से मोबाईल छिनना, कोटगेट से सवारी बैठाकर लालगढ की तरफ लाकर छिना झपटी करना जैसी वारदातें कबूली है.
बीछवाल थानाधिकारी गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि दिनांक 23.03.2025 को अनमोल कुमार पुत्र राजू मण्डल जाति पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी गांव सेंधा नगर पोस्ट कुमैठा जिला भागलपूर बिहार ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट दी कि मैं आज दिनांक 23.03.2025 को दिन में कोटडी कोलायत से बस में बैठकर बीकानेर गंगानगर चौराहा पर उतरा तथा मेरे सेठ जी वीरेन्द्र कुमार को उनके मोबाईल नं.9001029164 पर मेरे मोबाईल नं.9102510615 से फोन किया कि सेठ जी कहां पर आना है तो उन्होनें मुझें सिने मैजिक गंगाशहर के पास घर पर आने को कहां मैं बाहर का आदमी होने से रास्ता नहीं जानता था इस पर मैनें गंगानगर चौराहे से एक टेक्सी जिसके नम्बर RJ 34 PA 4768 लिखे हुवे थे को सिने मैजिक के पास छोडनें का कहां तो उन्होनें इसका किराया 50 रुपयें मांगा।
टैक्सी में चालक सीट पर टैक्सी चालू करते ही एक लडका आगे की सीट पर चालक के पास आके बेठ गया तथा फिर वो दोनों मुझे लेकर शहर से बाहर सूनसान जगह पर ले गये तथा टैक्सी रोक कर मुझें कहां कि तेरे पास जो भी पैसे है निकाल, नहीं तो जान से मार देगें और मेरे साथ थापा-मुक्कों से मारपीट की तथा मेरी जेब मे से एक हजार रुपये थे जो लूट कर लेकर चले गये फिर मैनें मेरे सेठ जी वीरेन्द्र जी को मेरे मोबाईल से फोन कर के अवगत कराया तो वो मुझें लेने आये वगैरा वगैरा पर प्रकरण संख्या 92/23.03.2025 धारा 309(4),309(6) बीएनएस में दर्ज किया गया।
इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हैड कानि. सुरेन्द्र कुमार, हैड कानि. धर्मचन्द, कानि. रवि कुमार, पुष्पेन्द्रसिंह, दामोदर की टीम का गठन कर अज्ञात मुल्जिमान की तलाश हेतू हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जाकर आरसीपी कॉलोनी के सामने से मुल्जिमान – 1. मोनू पंवार पुत्र प्रेमकुमार जाति नायक उम्र 29 साल निवासी एल 96 ए पुरानी रेल्वे कॉलोनी बंगलानगर पीएस मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर हाल रेलमाता कॉलोनी कानासर रोड पीएस मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर। 2. संजय पुत्र रामेश्वरलाल उम्र 30 साल जाति नायक निवासी चौखुटी फाटक नायकों का मोहल्ला रामदेव मंदिर के पास पीएस नयाशहर बीकानेर को गिरफतार किया गया व लूट की गई राशि सत प्रतिशत बरामद की गई। टैक्सी नम्बर आरजे 34 पीए 4768 को मुकदमा हाजा में जब्त की गई।