
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 26 मार्च को आ रहे बीकानेर, जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण व नगर निगम की ओर से लगाए जा रहे शहर को चार चांद, जहां-जहां मुख्यमंत्री-राज्यपाल के जाने का रूट व कार्यक्रम वहां-वहां चमकाया जा रहा बीकानेर, सड़कों की सफाई, डिवाइडर पर रंग-रोगन के अलावा ओवरब्रिज व दिवारों पर की जा रही पेंटिग, अब बड़ा सवाल ये कि VIP-VVIP दौरे के दौरान ही क्यों जागते हैं जिम्मेदार, कहां से आ जाता है बजट, जबकि आमजन की समस्या पर बजट नहीं होने का रोया जाता है रोना, ना सीवरेज-नालियों के ढक्कन तक नहीं होते दुरुस्त, कई बार सामने आए हैं हादसे, कौन करे सवाल ? (तीर्थराज बरसलपुर)