बीकानेर जिले में खाजूवाला पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, चक 11 केवाईडी (बी) में घर में एक घर में बने पशु बाड़े में पकड़ी नशे की मिनी फैक्ट्री, 5 किलो 518 ग्राम अवैध डोडा-पोस्त के साथ एक महिला भोला बाई रायसिख गिरफ्तार, नशे की बिक्री की राशि 2 लाख 8 हजार 660 रुपये भी की गई जब्त, साथ ही डोडा-पोस्त तोलने का इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पानी की टँकी, मिक्सी, जार व पैकिंग की थैलियों के पैकेट भी जब्त, आरोपी महिला के पति शमशेर सिंह वर्तमान में केंद्रीय कारागृह में है बंद, जिसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में दर्ज है 4 मुकदमे, आरोपी महिला के ससुर, देवर, देवरानी के खिलाफ भी देशी हथकढ़ शराब बेचने के मामले हैं दर्ज, खाजूवाला CO अमरजीत चावला के सुपरविजन में थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार प्रजापत ने दिया कार्रवाई को अंजाम, कांस्टेबल आईदान चारण की कार्रवाई में रही अहम भूमिका, कार्रवाई में हैड कांस्टेबल ईश्वरराम, कांस्टेबल रामनिवास, बेगाराम, रामनिवास व महिला कांस्टेबल नगीना भी रहे साथ.