बीकानेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के परिसीमन को लेकर विरोध के स्वर, बीकानेर पंचायत समिति के परिसीमन को लेकर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व राज्य मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा, भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा सहित जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरंपच, पूर्व सरपंच व ग्रामीणों ने की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि से मुलाकात, कोलायत विधानसभा क्षेत्र के गांवों को बीकानेर पंचायत समिति में ही रखने की लगाई गुहार, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा – बिना संसाधनों व कनेक्टिविटी के बच्छासर को बनाया जा रहा पंचायत समिति, केसरदेसर-गाढ़वाला जैसे गांव से 50 किलोमीटर है दूरी, राजनैतिक द्वेष के चलते हो रहे इस परिसीमन को नहीं किया जाएगा बर्दास्त, भले ही करना पड़े जन आंदोलन