
सीमांत क्षेत्र खाजूवाला में उत्तर मध्य क्षेत्र संस्कृतिक केन्द्र प्रयागराज व संस्कृति मंत्रालय ने किया आयोजन, धरोहर कार्यक्रम में लोक नृत्य व गीतों की प्रस्तुतियों के दौरान झूमे BSF के जवान, ब्रज की होली व पंजाबी भांगडा रहा आकर्षक का केन्द्र, BSF की 96 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी रशपाल सिंह व उप समादेष्टा रामेश्वर लाल बिश्नोई सहित जवान रहे मौजूद, हमेशा सीमा की सुरक्षा में तैनात रहने वाले जवान जमकर झूमे, सांस्कृतिक कार्यक्रम से जवान रहे हमेशा तनाव मुक्त, खाजूवाला के 96 वीं वाहिनी कैंपस में आयोजित हुआ कार्यक्रम