
बीकानेर एसीबी की खाजूवाला में कार्रवाई, CBEO के लिपिक चोरू लाल को 20 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, PTI के वेतन बनाने की एवज में ली रिश्वत, एसीबी के DSP महेश श्रीमाली व CI जयकुमार की अगुवाई में कार्रवाई को दिया गया अंजाम, DSP महेश श्रीमाली ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि लिपिक चोरू लाल PTI से निलम्बन काल का वेतन बनाने के लिए पहले भी ले चुका है 20 हजार रूपए की राशि, फिलहाल की जा रही गहन पूछताछ एवं जांच-पड़ताल, CBEO की भूमिका के बारे में भी लगाया जा रहा पता