
द्वारका पीठाधीश्वर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का बीकानेर के नोखा में, सिलवा मूलवास में प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी नरसी कुलरिया के निवास पर भव्य स्वागत, इस दौरान संत स्व. श्री दुलाराम कुलरिया के फलसाले के आगमन के अवसर पर भी विशेष कार्यक्रम, नरसी कुलरिया ने कहा कि समाज में नैतिकता, शांति और आध्यात्मिक जागरूकता का संदेश फैलाना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, कुलरिया परिवार के नरसी कुलरिया , पूनम कुलरिया, भंवर कुलरिया, जगदीश कुलरिया व जनक कुलरिया ने जताया आभार, नरसी विला में आयोजित सत्संग प्रवचन के कार्यक्रम में संत क्षमा राम महाराज, हनुमानगढ़ी के राजू दास महाराज, RSS के टेकचंद बर्डिया, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, विश्वकर्मा कला कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार सहित कई गणमान्य नागरिक रहे उपस्थित