बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में ओवरटेक कर रही बोलेरो गाड़ी कार से भिड़ी, कार सवार एक पुरुष व दो महिलाएं हुई गंभीर रूप से घायल, पंचायत समिति खाजूवाला के जेटीए सतविंद्र सिंह ने दिया मानवता का परिचय, सड़क पर तड़प रहे घायलों को खुद की निजी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, हरियाणा निवासी 45 वर्षीय विनोद, 40 वर्षीय कांता व 17 वर्षीय नेहा हुई चोटिल, खाजूवाला हॉस्पिटल से PBM हॉस्पिटल बीकानेर किया रेफर, खाजूवाला थाना के हेड कांस्टेबल धारासिंह मीणा भी पहुंचे मौके पर, दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को पुलिस ने सड़क से हटाया, खाजूवाला-रावला रोङ पर 7 PHM फांटा के पास हुआ हादसा.