
बीकानेर जिले में 132 UTB नर्सिंगकर्मियों को हटाने का मामला अब गर्माया, हटाए गए नर्सिंगकर्मियों की ओर से बीकानेर जिला कलेक्टर व CMHO को दिया गया कोर्ट की अवमानना का नोटिस, UTB नर्सिंगकर्मियों की ओर से की जा रही समायोजन करवाने की मांग, लेकिन ना विभाग सुन रहा ना जनप्रतिनिधि ले रहे इंटरेस्ट, बता दें कि कोर्ट ने जब तक स्थाई कर्मचारी नहीं लगे तब तक UTB नर्सिंगकर्मियों को नहीं हटाने का दिया आदेश फिर भी नहीं हुई पालना, UTB नर्सिंगकर्मियों ने बताया जब बाड़मेर में किया जा चुका समायोजन तो बीकानेर में हठधर्मिता क्यों, कोर्ट की अवमानना को लेकर केन्द्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल से भी मिल चुके UTB नर्सिंगकर्मी, आश्वासन मिला लेकिन नहीं निकला समाधान, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर सहित विभाग की ओर से भी कर दिया गया साफ मना, अब फिर से UTB नर्सिंगकर्मी करेंगे कोर्ट का रूख, UTB नर्सिंगकर्मी ललित शर्मा ने दी जानकारी