
सूरतगढ़ में समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद विधिवत रूप से हुई शुरू, एफसीआई करेगी गेहूं खरीद का कार्य, एफसीआई के महाप्रबंधक सौरभ चौरसिया पहुंचे नई धानमंडी, गेहूं की पहली ढेरी से शुरू की खरीद, किसानों को ₹ 2575 प्रति क्विंटल के हिसाब से 48 घंटे में होगा भुगतान, खरीद के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सोनी, उपाध्यक्ष संजय व्यास, सचिव भगवान दास, मैनेजर विनोद जाजड़ा, एफसीआई के मंडल प्रबंधक अभिरित चौधरी, सहायक महाप्रबंधक नीलकमल, किस्म निरीक्षक शीशपाल, प्रबंधक गुणवत्ता नियंत्रण महेंद्र सिंह, डिपो असिस्टेंट रेणु डांगी, ठेकेदार नाथूराम बगड़िया रहे मौजूद.