
बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र का है मामला, व्यापारी रामवतार सारस्वत की बताई जा रही नकदी, सम्पत और मुकेश लेकर जा रहे थे स्कूटी पर, तभी कार सवार बदमाशों द्वारा लूटने का आरोप, पुलिस ने करवाई नाकाबंदी, वारदात के संबध में की जा रही पूछताछ, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने किया घटनास्थल का मुआयना, बड़ा सवाल यह भी कि इनकी बड़ी रकम स्कूटी पर क्यों, पुलिस हर एंगल से कर रही मामले में गहन अनुसंधान, बीछवाल थानाधिकारी गोविंद चारण ने दी जानकारी.