
बीकानेर में मीणा समाज अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ की जिला स्तरीय बैठक कर्मचारी मैदान में पूर्व तहसीलदार मदन लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सभी विभागों में कार्यरत मीणा समाज के अधिकारी कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं जिनमें समय पर पदोन्नति,रोस्टर रजिस्टर का नियमानुसार संधारण करवाने,पदों का वर्गीकरण, सभी विभागों में होने वाली भर्तियों सहित संविदा कर्मचारियों की भर्ती में भी नियमानुसार आरक्षण देने, सभी विभागों में बनने वाली समितियों में एक एसटी कार्मिक को शामिल करवाने पर विस्तार से चर्चा हुई.

संयोजक मोहर सिंह सलावद ने बताया की बैठक में आगामी माह में संभाग मुख्यालय पर स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करवाने का निर्णय सर्वसहमति से लिया गया। इसमें बीकानेर संभाग में सरकारी सेवा में आएं युवाओं सहित शिक्षा एवं साहित्य,खेलकूद सहित विभिन्न क्षेत्रो में समाज का नाम रोशन करने वाले युवाओं का सम्मान किया जाएगा.

इस अवसर पर महासंघ की कार्यकारणी का निर्वाचन हुआ जिसमें अध्यक्ष जयपाल मीणा, संरक्षक पूर्व तहसीलदार मदनलाल मीणा, हजारी लाल मीणा सहित पीबीएम अस्पताल के सीनियर फिजिशियन डॉ. मनोज कुमार मीना, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र मीणा, सहायक आचार्य भरत लाल मीणा, कमलराम मीना, मोहर सिंह सलावद, सुरेन्द्र मीना, कालू शंकर मीणा, करणी राम मीणा, पिंटू मीणा, शिवराज मीणा को शामिल किया गया. इस अवसर पर बाबू लाल मीणा, धर्मेंद्र मीणा,योगेश मीणा, ताराचंद मीणा, मनीष कुमार मीना, कन्हैया लाल मीणा, राम कल्याण मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें.
