
बीकानेर शहर व देहात कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंककर किया गया विरोध प्रदर्शन, अंबेडकर सर्किल पर की जमकर नारेबाजी, भाजपा नेता व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के कृत्य व आपत्तिजनक बयान की निंदा की, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की मांग, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा – यह भाजपा का दलित विरोधी चेहरा सामने आया, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने भी की निंदा, पीसीसी महासचिव गजेंद्र सांखला, प्रह्लाद सिंह मार्शल, नितिन वत्स, राहुल जादुसंगत, भंवर कुकणा, अकरम अली, विक्रम स्वामी, पूनम भाम्भू, शर्मिला पंचारिया, सुषमा बारूपाल, तोलाराम सियाग, अनिल सारदा, प्रेम जोशी, सीताराम डूडी रहे मौजूद, बता दें कि अलवर में नेता प्रतिपक्ष व दलित नेता टीकाराम जूली ने राम मंदिर पहुंचकर की थी पूजा अर्जना, इसके बाद अगले दिन भाजपा नेता व पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर में गंगाजल छिड़कर शुद्धिकरण करने की कही थी बात, साथ ही कहा – मंदिरों को अपवित्र मत करो, जिसके बाद से कांग्रेस में रोष, किया जा रहा विरोध प्रदर्शन.