
हनुमानगढ़ जिले में लखूवाली हैड पर पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, नहरों की मौजूदा स्थिति पर जताई चिंता, कहा – पंजाब, हरियाणा की सरकारों से बात कर करवाएंगे नहरों की मरम्मत, नहरों की मरम्मत से किसानों को मिलेगा करीब 30 प्रतिशत ज्यादा पानी, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों को बताया अन्न का कटोरा, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल सहित स्थानीय नेता रहे साथ, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने मुख्यमंत्री को सिंचाई पानी के मुद्दे पर दिया फीडबैक, लखूवाली, घग्घर नदी व डायवर्जन पर रहे साथ.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया हनुमानगढ़ का खास दौरा। आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हनुमानगढ़ के लखूवाली हेड पहुंचे, उनके साथ खाजूवाला के विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल भी मौजूद रहे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सिंचाई जल संकट को करीब से समझना था। विधायक डॉ. विश्वनाथ ने मुख्यमंत्री को जमीनी स्तर पर पानी की समस्याओं की पूरी जानकारी दी। दोनों ने लखूवाली, घग्घर नदी और डायवर्जन पॉइंट का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सीधे संवाद करते हुए समाधान के निर्देश दिए और किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याएं प्राथमिकता पर हल होंगी। सीएम ने स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनीं। डॉ. विश्वनाथ ने बताया कि घग्घर नदी पर जल प्रबंधन को लेकर बड़ा प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्थायी समाधान के लिए तकनीकी टीम भेजने की बात कही। क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री और विधायक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरे को हनुमानगढ़ के विकास की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है।