
बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित हो रही राष्ट्रीय स्तर की साईकिलिंग रोड रेस पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता के आज तीसरे दिन मास स्टार्ट पुरुष एवं क्राइटेरियम महिला स्पर्धा का आयोजन किया गया. आयोजन सचिव एवं खेलकूद निदेशक डॉ. यशवन्त गहलोत ने बताया कि आज तीसरे दिन मास स्टार्ट पुरुष स्पर्धा में लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के खिलाड़ी चिराग ने 02:18:56:25 समय स्वर्ण पदक, रजत पदक भारतीदासन विश्वविद्यालय के किशोर एन ने 02:18:57:28 समय के साथ एवं कांस्य पदक शिवजी विश्वविद्यालय, के चोपड़े हनुमान यशवंत ने 02:18:57:52 समय के साथ प्राप्त किया.
इसी क्रम में क्राइटेरियम महिला स्पर्धा में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की पूजा बिश्नोई ने 25 प्वाइंट के साथ स्वर्ण पदक, वीर नरबदा साउथ गुजरात विश्वविद्यालय योगेश्वरी ने 08 प्वाइंट के साथ रजत पदक एवं शिवाजी विश्वविद्यालय की मुस्कान गुप्ता ने 07 प्वाइंट के साथ कांस्य पदक प्राप्त किया. इस अवसर पर वित्त नियंत्रक अरविंद बिश्नोई ने स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर पूजा बिश्नोई को बधाई दी. उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के तीसरे दिन 200 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के चौथे दिन पुरुष वर्ग में क्राइटेरियम एवं महिला वर्ग में मास स्टार्ट स्पर्धा आयोजित होगी.