
Urea spilled into water in Bikaner
चार लाइन न्यूज़ डेस्क – बीकानेर के लालगढ़ रेलवे हैड प्लेटफॉर्म पर करीब 4 से 5 हजार कट्टे यूरिया अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया. यहां कई सालों से प्लेट फॉर्म टूटा पड़ा और सड़कें भी टूटी व बदहाल है. जिसके चलते बारिश का पानी भर जाता है और हालात ये है कि बारिश के पानी में यूरिया बह गया है. सरकार भले ही किसानों को पूरा उरवर्क समय पर पहुंचाने के लिए प्रयासरत हों लेकिन विभागों की कारस्तानी हावी है. अब कैसे बीकानेर के किसानों को खेती के लिए पूरा और समय पर यूरिया मिल पाएगा.
बीकानेर के ट्रांसपोर्टर जिगरअली भुट्टो ने रेलवे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल यही आलम रहता है. रेलवे मोटा पैसा तो प्लेटफॉर्म के किराये के रूप में वसूलना चाहता है लेकिन ट्रांसपोर्टर को कोई सुविधा देना जरूरी नहीं समझता. उन्होंने कहा कि रेलवे ने कागजी कार्रवाई के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जाती है और अच्छा खासा किराया वसूला जाता है लेकिन प्लेटफॉर्म की हालात सुधारने की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लालगढ़ प्लेटफॉर्म पर एफसीआई का गेहूं और यूरिया अक्सर यहां अनलोड होता है और खराब होता रहता है. बारिश के दिनों में तो हालात और भी बुरे हो जाते हैं.