
केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सुप्रीम कोर्ट में आयोजित ‘भारत रत्न’ एवं भारतीय संविधान के शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. सर्वोच्च न्यायालय परिसर में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और श्रद्धाजंलि अर्पित की. इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित न्याय जगत की कई गणमान्य हस्तियां उपस्थित रहीं.


