
जयपुर में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, कानून मंत्री जोगाराम पटेल, अविनाश गहलोत, जोगेश्वर गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने यहां मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ितों को इलेक्ट्रिक पावर व्हीलचेयर भेंट की. इसके अलावा स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा किट भी वितरित की. साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान बाल संबल योजना की स्वीकृति जारी की गई.


मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सफाई कर्मियों के कल्याण हेतु एकमुश्त समझौता योजना की घोषणा की. कार्यक्रम में समाज में स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए नशा मुक्ति केंद्रों का शुभारंभ भी किया गया. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया का शुभारंभ करने के साथ मुख्यमंत्री ने अंबेडकर पंचतीर्थ योजना का भी शुभारंभ किया और डॉ. भीमराव अंबेडकर तीर्थ यात्रा के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया का शुभारंभ किया और साथ ही, अंबेडकर पंचतीर्थ योजना का शुभारंभ किया और डॉ. भीमराव अंबेडकर तीर्थ यात्रा के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
