भारत रत्न, संविधान निर्माता व सिम्बल ऑफ नॉलेज बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती, बीकानेर में बाबा साहेब जयंती की दिख रही धूम, युवाओं में सिर चढ़ कर बोल रहा सिम्बल ऑफ नॉलेज का क्रेज, हर वर्ष की तरह इस बार भी पाबू बारी से निकली रैली, नीला झंडा लिये बाबा साहेब के नारों के साथ उमड़ा युवाओं का हुजूम, जगह-जगह रैली का किया गया फूल बरसाकर भव्य स्वागत, कई जगह ठंडाई व शीतल जल की भी की गई व्यवस्था, विभिन्न अंबेडकरवादी संगठनों के अलावा शहर व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से रैली में शामिल हुए लोग