
बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में एक संदिग्ध सफेद कबूतर मिला है. बज्जू के शास्त्रीनगर क्षेत्र में एक किसान कमलेश गिरी के खेत में बने घर में एक कबूतर आया. जिसे बच्चों द्वारा पकड़ा गया तो कबूतर के गर्दन पर पुरानी चोट का निशान और एक गड्ढ़ा मिला है. वहीं इस कबूतर के एक पैर पर रबर का छल्ला भी बंधा हुआ है. जिस पर उर्दू और गणित के कुछ अंक लिखे हुए हैं जिसे संभवत कोई कोर्ड वर्ड होने का अंदेशा जताया जा रहा है. कबूतर के संदिग्ध लगने के बाद किसान द्वारा बज्जू थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस सफेद संदिग्ध कबूतर को कब्जे में ले लिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस गहनता से पूछताछ एवं पड़ताल कर रही है. बता दें कि पास ही रणजीतपुरा-बरसलपुर क्षेत्र भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ इलाका है. ऐसे में यहां इस तरह से संदिग्ध कबूतर मिलना जांच का विषय है.