
बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए ऑपरेशन फ्लैश आउट चलाया जा रहा है. इसके तहत बीकानेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देशनोक, गजनेर व पांचू थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ डोडा-पोस्त के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक थाना क्षेत्र में भारतमाला सड़क मार्ग पर 200 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है वहीं पांचू में 900 ग्राम अफीम के साथ पुलिस ने एक को दबोचा है. बस को रुकवाकर तलाशी लेने पर सुंदरलाल के पास से अफीम बरामद हुई. युवक बड़ला बास मथानिया तिंवरी निवासी को गिरफ्तार किया. इसके अलावा गजनेर थाना पुलिस ने भी डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को धरा है. SP कावेंद्र सिंह सागर ने कहा कि पकड़े गए युवकों से पुलिस अफीम सप्लायरों के तार जोड़ने में जुटी है. मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस का एक्शन जारी रहेगा.