
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में नहीं थम रहा चोरियों का सिलसिला
अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरों में नहीं पुलिस का खौफ
अब जससंगसर निवासी कन्हैयालाल जाट की जेब से 40 हजार रुपये किये पार
पुरानी महाराजा एमआरआई बिल्डिंग के अंदर की है घटना
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की शुरू
बड़ा सवाल – रोजाना सैंकड़ों मरीजों-परिजनों की जेब क्यों नहीं है सुरक्षित
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में चोरियों का सिलसिला नहीं थम रहा है. अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद चोरों में पुलिस का खौफ ही नहीं है. दिनदहाड़े चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हर बार पुलिस रोकने का दावा तो करती है लेकिन स्थिति फिर से वही ढाक के तीन पात ही बनी रहती है. बुधवार को हुए चोरी के ताजा मामले में जससंगसर निवासी कन्हैयालाल जाट की जेब से 40 हजार रुपये निकाले गए हैं. कन्हैयालाल ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर बताया है कि वारदात सुबह दस बजे के आसपास पुरानी महाराजा एमआरआई बिल्डिंग के अंदर की है. एमआरआई बिल्डिंग में वह अपने किसी काम से पहुंचा था. जहां पर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पिछली जेब से 40 हजार रूपए निकाल लिये. हांलाकि पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब सवाल यह है कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल PBM में रोजाना सैंकड़ों लोग आते हैं और उनके साथ ऐसी वारदात हो जाती है. तो इसका जिम्मेदार कौन है.