
बीकानेर संभाग सहित पश्चिमी राजस्थान इन दिनों तेज गर्मी से झुलस रहा है. इस दौरान रोही के जीव-जंतुओं को गर्मी और प्यास से बचाने के लिए जीवप्रेमी आगे आ रहे हैं. जिले के बज्जू क्षेत्र में माणकासर गांव के चक 7 DOBB के रहने वाले जीव प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता बिशनाराम कड़ेला की ओर से हर साल परिंडा लगाओ अभियान चलाया जाता है. जिसमें बिशनाराम अपने सहयोगियों मागीलाल पंवार, तुलछाराम, चेनाराम, जयप्रकाश व भागीरथ को साथ लेकर जगह-जगह बेजुबान परिंदों के लिए परिंडे लगाकर पानी की व्यवस्था करते हैं. बिशनाराम छोटे बच्चों को भी जीव प्रेम का महत्व बताते हुए इस अभियान से जोड़ते हैं. बिशनाराम कहते हैं कि हमें ईश्वर ने सबकुछ दिया है और इस लायक भी बनाया है कि हम इन बेजुबानों की मदद कर सकें. बिशनाराम की अगुवाई में इनकी टीम ढाणी-ढाणी जाकर इस अभियान के तहत ग्रामीणों से पक्षियों के लिए दाना-पानी रखने का आग्रह करती है.