
बीकानेर पुलिस की की ओर से ऑपरेशन फ्लश ऑउट के तहत बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियार व कारतूस सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने अवैध हथियार एक हॉकी बट गन व 4 कारतूस बरामद करते हुए रामपुरा बस्ती के यूसुफ अली पुत्र यासीन खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, फायरिंग जैसे मामले दर्ज है.

मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थ, खरिद फरोक्त, तस्करी व अवैध हथियारों के धर पकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत कार्रवाई की गई. जिसमें थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह, एएसआई सुरेन्द्र कुमार, रूपाराम, कानिस्टेबल छगनलाल, राकेश, सतीश, मितेन्द्र सिंह की टीम शामिल रही. पुलिस ने मिली गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ई.सी.बी. कॉलेज रोड़, रिको एरिया से युसूफ अली पुत्र यासीन खां जाति मुसलमान उम्र 44 वर्ष निवासी मैन मार्केट गली नं. 04 रामपुरा बस्ती पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर जिला बीकानेर के कब्जा से एक अवैध हथियार हॉकी बट गन मय 04 कारतुस के साथ गिरफतार किया गया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी से हथियार खरिद फरोक्त व इनसे और कौन कौन लोग जुड़े हुए है के बारे मे अनुसंधान किया जा रहा है. धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट, आमर्स एक्ट, हत्या के प्रयास, व फायरिंग के प्रकरण दर्ज है.
