
बीकानेर प्रवास पर आए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. कैबिनेट मंत्री गोदारा ने मिठड़िया में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र बनने से नागरिकों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी. कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कहा कि भवन निर्माण समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ किया जाए. यहां नॉर्म्स के अनुसार सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. उन्होंने अर्जुनसर से मिठड़िया तक 5.30 किलोमीटर तक 72.30 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया.
उन्होंने कहा कि यह सड़क आसपास के दर्जनों गांवों के लिए लाभदायक होगी. इससे यातायात और अधिक सुगम होगा. उन्होंने कहा कि पानी, बिजली और सड़क तंत्र को विकसित करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रत्येक अधिकारी इसे समझे और इसके अनुसार ही कार्य करें. कैबिनेट मंत्री गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर को विकास की मुख्यधारा से जोड़ना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. मंत्री गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र उनका परिवार है. यहां के लोगों के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे.

रामसरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास, महाजन में स्मार्ट क्लास का लोकार्पण
कैबिनेट मंत्री गोदारा ने रामसरा में 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें, राज्य सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है. उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और प्राथमिकताओं के बारे में बताया. कैबिनेट मंत्री गोदारा ने महाजन के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र के बच्चे भी नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी के साथ आगे बढ़ें, इस दृष्टिकोण से यह स्मार्ट क्लास लाभदायक साबित होगी.

मंत्री गोदारा ने कहा कि स्मार्ट क्लास का बेहतर तरीके से संचालन किया जाए. उन्होंने दोनों गांव में आम जानकी समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. इस दौरान अनूपगढ़ की पूर्व विधायक शिमला बावरी, प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, पंचायत समिति सदस्य राहुल पारीक, सरपंच एसोशियन जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़, अमराराम, बडेरण सरपंच मुरारी बेनीवाल, सावन पुरोहित, महाजन नायब तहसीलदार सुन्दरलाल, सहायक अभियंता राजेन्द्र लेघा, भरत कुमार तंवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.