
बीकानेर जिले के लूणकरणसर कस्बे में वार्ड 11 स्थित जोगिया बस्ती में गैस सिलेंडर से एक घर में आग भभक उठी. घर में विवाह समारोह के चलते बान बैठाने का कार्यक्रम था. इस दौरान गैस सिलेंडर से लीकेज हुआ और आग लग गई. आग लगते ही घर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान दुल्हा और चार महिलाएं आग की चपेट में आ गए जो बुरी तरह झुलस गए. हादसे में दुल्हे के हाथ झुलस गए और दो महिलाओं को गंभीर अवस्था में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार दोनों महिलाएं 50 फीसदी से ज्यादा झुलस गईं. जिनकी हालत स्थित बताई जा रही है.
