
बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध जिप्सम खनन, पूगल क्षेत्र में दोहरे आंवटन की भूमि से जिप्सम का अवैध खनन शुरू, पूगल उपखंड क्षेत्र के एडीएम, डीकेडी व पीबी क्षेत्र में हो रहा हैं अवैध खनन, सड़कों पर दौड़ रहे है बिना नंबर के ओवरलोड जिप्सम के भरे ट्रक, सत्तासर वन विभाग की रेंज के अंतर्गत हो रहा है जिप्सम खनन, ग्रामीणों का आरोप – लीज की आड़ में वन विभाग की दोहरे आंवटन की भूमि से खोद रहे हैं जिप्सम, हादसे को न्यौता देते बिना ढके सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड जिप्सम भरे डंपर, जिम्मेदार बने हुए हैं मूकदर्शक, बड़ा सवाल – कौन करेगा कार्रवाई ?